झारखंड के तुपकडीह रेलवे स्टेशन के पास एक बीती देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई जिसकी वजह से बोकारो—गोमो रूट पर रेल परिचालन बाधित हो गया। मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ जा रही थी, तभी अचानक इसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर है कि वाराणसी से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को चंदरपुरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है जबकि अप और डाउन की करीब 12 ट्रेनों को विभन्न स्टेशनों पर खड़ा किया गया है।
इन ट्रेनों की आवाजाही बाधित
रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रेल परिचालन सामान्य करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मुख्य लाइन पर मेल एक्सप्रेस की आवाजाही में बदलाव किया गया है।
- वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस चंद्रपुर में रोकी गई
- रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस को राधा गांव स्टेशन पर रोका गया।
- हटिया-पटना एक्सप्रेस झालिदा में रोकी गई।
- रांची-धनबाद इंटरसिटी बोकारो स्टेशन के आउटर में रोकी गई।
- रांची-दुमका एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।
- रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस ,टाटा अमृतसर एक्सप्रेस रोकी गईं।
- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ,रांची कामाख्या एक्सप्रेस रोकी गई।
- गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस आनंद विहार रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी रोकी गईं।