इस्लामपुर—फतुहा रेलखंड पर दनियावां स्टेशन के पास बीती रात एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की सूचना है। मालगाड़ी के 6 डब्बे डिरेल हो गए हैं जिससे इस रूट पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है तो अन्य का रूट बदल कर चलाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे के इंजीनियर और कर्मी पटरी को दुरुस्त कर परिचालन शुरू करने के काम में लगे हैं।
मगध एक्स, हटिया एक्स और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी नालंदा-पटना के दनियावां बोर्डर स्थित सीमेंट फैक्ट्री से रैक लेकर नवगछिया की ओर जा रही थी। तभी इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के सिग्रियावां हाल्ट के पास इसके 6 डब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। इस रूट पर मगध एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस सहित दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। फिलहाल ये ट्रेनें दूसरे रूट से चलाई जाने की बात कही गई है।
फिलहाल इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है। गाड़ी सं. 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर और गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर को या तो रद किया गया है या रूट बदल कर चलाया जा रहा है।