लखीसराय में एक घर से भागी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती बेगूसराय की रहने वाली है और वह सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में अपनी नानी के घर रहा करती थी। किसी बात पर नाराज होकर वह वहां से भाग निकली और ट्रेन में सवार हो गई। उसके सामने वाली सीट पर बैठे युवक से उसकी यात्रा के दौरान दोस्ती हो गई और वह युवक उसे बहकाकर लखीसराय ले गया जहां कवैया थाना क्षेत्र में उसने अपने चार दोस्तों के साथ युवती से गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि चौथा फरार है।
जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर स्थित नानी घर में बुधवार सुबह घर के किसी सदस्य से विवाद के बाद वह बिना कुछ बताए निकल गई। स्टेशन पहुंचकर एक ट्रेन में सवार हो गई। उसी ट्रेन में सामने बैठे एक युवक से बातचीत के दौरान उसे प्यार हो गया। युवक ने उसे अपने साथ रखने की बात कही और लखीसराय ले आया। युवती ने बताया कि युवक ने दिनभर उसे लखीसराय में घुमाया। अपने तीन-चार दोस्तों से मिलवाया। होटल में साथ खाना खाया। कोर्ट एरिया के आसपास बाइक और पैदल घुमाया। देर रात युवक उसे मंडलकारा के पीछे एक झोपड़ी में ले गया। वहां युवक और उसके चार दोस्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। फिर उसे बाइपास रोड पर छोड़कर फरार हो गए।
श्री दुर्गा बालिका हाईस्कूल के पास युवती को रोते देख लोगों ने पूछताछ की। युवती की आपबीती सुनकर लोगों ने तुरंत कवैया थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले जाकर पूछताछ की। एसडीपीओ ने पीड़िता से पूछताछ के बाद उसका मेडिकल कराया। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो आरोपी कवैया रोड से और एक अन्य क्षेत्र से पकड़ा गया है। चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छपेमारी कर रही है।