राजधानी पटना के गर्दनीबाग थानांतर्गत चितकोहरा में कन्या मध्य विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा की आग से मौत के बाद आज बुधवार को फिर जमकर बवाल शुरू हो गया। चितकोहरा इलाके में आज सुबह उग्र लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुय कर दिया। इस दौरान आगजनी, पत्थरबाजी और पुलिस पर हमले की खबर है। पत्थरबाजी और हमले में गर्दनीबाग के सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। सड़क जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस जब जाम हटाने घटनास्थल पर पहुंची तो आवेश में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह बवाल गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के आमला टोला के पास हुआ है। फिलहाल सचिवालय डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को संभालने में जुटी है।
कन्या मध्य विद्यालय की पांचवीं की छात्रा बीते दिन स्कूल के वॉशरूम में जली हुई मिली थी। पीएमसीएच में भर्ती होने के बाद वहां बाद में उसकी मौत हो गई। चितकोहरा गोलंबर के पास आज बुधवार की सुबह इसी को लेकर लोग उबल उठे। नाराज लोगों ने वहां सड़क जाम करने के साथ ही नारेबाजी और आगजनी शुरू कर दी। लोकल पुलिस जब जाम हटवाने वहां पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने उसपर हमला कर दिया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिस वाले घायल हो गए। हंगामे और बवाल की सूचना के बाद वहां सचिवालय डीएसपी और तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस वालों ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम हटाया। फिलहाल वहां पुलिस ने बैरिकेटिंग कर स्कूल के सामने की सड़क को बंद कर दिया है और सघन गश्त शुरू की गई है।
दरअसल, बीते दिन पटना के चितकोहरा इलाके में एक सरकारी स्कूल के शौचालय में पांचवी की एक छात्रा गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाई गई थी। उसे पीएमसीएच ले जाया गया जहां 12 वर्षीय बच्ची ने इलाज के दौरान शाम में दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी कि गर्दनी बाग पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत ‘गर्ल्स मिडिल स्कूल’ के शौचालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई थी। परिजनों ने बच्ची की जलाकर हत्या का आरोप लगाया। जबकि पुलिस ने शुरू में बच्ची द्वारा खुद को आग लगाने की बात कही थी। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची ने खुद आग लगाई या किसी ने उसे आग लगाकर मार डाला।