बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटरलिस्ट को दुरुस्त करने के लिए बिहार में चुनाव आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया, लेकीन इसको लेकर विपक्ष के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन नेताओं द्वारा वोटर लिस्ट को लेकर निकाली गई पदयात्रा और रैली पर तीखी प्रतिक्रिया हुए कहा कि जो लोग खुद राज्य को बदनाम कर चुके हैं, वे अगर अब लोकतंत्र और वोटर लिस्ट की बात करेंगे, तो जनता कैसे भरोसा करेगी? वहीँ, उन्होंने राहुल गाँधी के साथ ही राजद पर तीखी प्रतक्रिया देते हुए तीखा हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में महागठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार को जंगलराज बना दिया था। ये लोग खुद घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं, तो इनकी बातों को सुनने वाला कोई नहीं है। बिहार की जनता ने मन बना लिया है लेकिन इस बार एनडीए की सरकार फिर से आनी है। वहीँ, उन्होंने राहुल गाँधी पर तीखी प्रतक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत देने वाले थे लेकिन क्या अभी तक कुछ दे पाए हैं। राहुल गांधी झूठ बोलने का ठेका सिर्फ भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे है।