गया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार बार बालाओं के साथ खुलेआम मंच पर ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं। डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के गया के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। यह मामला 3 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो में थानाध्यक्ष एक बर्थडे पार्टी में मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वीडियो वायरल, एससी एसटी थानाध्यक्ष निलंबित
गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच साइबर डीएसपी से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग बार बालाओं के साथ भोजपुरी गानों पर ठुमके भी लग रहे है और बार बालाओं को रुपये भी दे रहे है। वहीं, वायरल वीडियो पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि ड्यूटी में अनुशासन की अवहेलना और आचरण के विपरीत यह कृत्य पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाता है। आगे थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है और विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।. इस घटना के बाद गया पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और इस तरह की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है।