गया : केंद्रीय मंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के मंत्री बेटे संतोष मांझी ने बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। मीडिया से बात करते हुए मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि चारों सीटों पर एनडीए की जीत होगी। वहीँ, राजद पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ इन चारों सीटों पर उपचुनाव ही नहीं जीत रहे, बल्कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजद का पूरी तरह से सफाया कर देंगे।
हकीकत 23 को पता चल जायेगी
मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि बिहार ही नहीं, पूरे देश में पीएम मोदी के काम का डंका बज रहा है। जनता में पीएम मोदी को लेकर गजब का विश्वास है, उसी कारण से चारों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हमारी जीत हो रही है। एनडीए पूरी तरह से मजबूत है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 सीटें तक जीतेगा। विपक्ष को लेकर संतोष मांझी ने कहा कि विपक्षी का दावा है कि वे जीत रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए उनकी हकीकत। 23 को सब पता चल जाएगा।
इतने सीटों पर बढ़त के बाद सब बेकार
आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग लोकसभा चुनाव में भी कह रहे थे कि एनडीए का सफाया होगा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को 30 सीट आई थी। 30 सीटों के तहत बिहार विधानसभा के कुल 167 विधानसभा सीटों पर हमें बढ़त मिली थी। इतनी बड़ी लीड मिलने के बाद यह सब बातें बेकार है। 2025 के चुनाव में हम लोग 190 से 200 सीट जीतेंगे। एनडीए का नहीं बल्कि राजद का सफाया हो जाएगा। जो काम करेगा वह जनता के बीच में रहेगा।
मांझी परिवार की प्रतिष्ठा की बात
मलूम हो कि बिहार में चार विधान सभा सीट ( तरारी, रामगढ़, इमामगंज एवं बेलागंज ) पर उप चुनाव हो रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से NDA, RJD के साथ ही कुशल रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जनसुराज के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी भी इस बार जीतन राम मांझी की सीट इमामगंज से उम्मीदवार हैं। ऐसे में मांझी परिवार की प्रतिष्ठा की बात है। तो संतोष मांझी भी खूब प्रचार प्रसार कर रहे हैं।