गया के रामपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात जनसुराज पार्टी के नेता और गया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे गजेंद्र सिंह पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। घटना उस समय हुई जब गजेंद्र सिंह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने विधानसभा क्षेत्र में चंदौती का दौरा कर घर लौट रहे थे। तभी अचानक गया के आसपास चंदौती रोड में एलआईसी ऑफिस और डीपीएस स्कूल के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी पर कई राउंड फायर किए। लेकिन गनीमत रही कि गजेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। गोली उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी की बॉडी पर लगी जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक सवारों ने की फायरिंग
गजेंद्र सिंह प्रशांत किशोर के काफी करीबी माने जाते हैं और जनसुराज के गया में कद्दावर नेता हैं। वे इस बार गया विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी में अपने क्षेत्र का दौरा करने गए थे। उन्होंने हाल ही में पार्टी की सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। गजेंद्र सिंह ने बताया कि वे अपनी गाड़ी से घर आ रहे थे। अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और फायरिंग शुरू कर दी। ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से मोड़ ली, वरना जान पर बन आती। उन्होंने अपने हमले को राजनीतिक साजिश के तहत अंजाम दिया गया बताया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी काले कपड़ों में थे और फायरिंग के बाद भाग निकले रामपुर थाना क्षेत्र के एक सुनसान मोड़ पर यह हमला हुआ। गजेंद्र सिंह के ड्राइवर ने तुरंत रामपुर थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गयाजी एसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गजेंद्र सिंह को कवर दिया गया है। गजेंद्र सिंह जनसुराज के बैनर तले गया विधानसभा में बीजेपी-आरजेडी के खिलाफ मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे स्थानीय गुंडा तत्वों का हाथ हो सकता है, जो राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने इसे निंदनीय बताते हुए जांच की मांग की है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले बिहार की राजनीति को हिंसक बनाने की साजिश है।