गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का क्षतविक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
रेप कर महिला की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी जिला पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। पहली नजर में पुलिस इसको सड़क दुर्घटना बता रही है। महिला का शव देखने में प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त महिला के साथ क्रूरता और हैवानियत की सारी हदें पार की गई है। महिला के सिर और हाथ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास में जुटी है। साथ ही हत्या के कारणों का भी जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही फतेहपुर थाना की पुलिस घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि महिला की पहचान हो सके। उक्त घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
लोगों ने बताया कि आशंका है कि महिला के साथ अपराधियों ने पहले दरिंदगी की। इसके बाद हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया। मौके पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ बाजार के समीप महिला का अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे शव पड़ा मिला। जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने फतेहपुर थाना की पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव की फोटो के साथ आसपास के गांवों में महिला की पहचान के प्रयास शुरू किये हैं।
गया के एसएसपी ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के समीप अज्ञात महिला की शव बरामद किया गया है। फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले का उद्भेदन के लिए वजीरगंज डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गई है। प्रथम दृष्टया में सड़क दुघर्टना का मामला प्रतीत होता है। लेकिन जिस तरह शव अर्धनग्न हालत में मिला है उससे कई शंकाएं भी जन्म ले रही हैं। इसीलिए घटना स्थल पर डाॅग स्क्वाड और एफएसएल की टीम भेजी गई है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।