पटना : बिहार सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है और अस्त-व्यस्त है। खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसको ही देखते हुए झारखंड की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जहां शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्यभर के 8वीं तक की कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।दरसल इस वक़्त हीट वेव के वजह से आम जनजीवन पूरे तरीके से त्रस्त है और सुबह 8 बजे से ही तपती धूप कहर बरपाने लगती है।
8वीं तक की कक्षाओं को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश
विभाग ने अहम निर्णय लेते हुए जूनियर से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि झारखंड राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है जिसको देखते हुए राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी।
कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक होंगी संचालित
विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद रहेगा लेकिन शिक्षकों को नियमित रूप से वैसे ही स्कूल नियत समय पर आना होगा जैसे वो पहले आते थे। वहीं कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान जितने भी एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज कराये या किये जाते ही उसे फिलहाल रोकने की बात कही गयी है।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट