बिहार में गंगा नदी पर एक और मेगा रेल पुल को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह रेल पुल भागलपुर में विक्रमशिला-कटरिया के बीच 2549.17 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके तहत भागलपुर की तरफ बटेश्वर स्थान से गंगा नदी के दूसरी ओर नवगछिया के कटरिया तक नई रेल लाइन बनेगी। राज्यसभा में इसकी जानकारी देते हुए रेलमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को 2030-31 तक पूरा कर लिया जाएगा। विक्रमशिला—कटरिया रेल परियोजना में 2.44 किलोमीटर तक मुख्य ब्रिज होगा और कटरिया तक इस परियोजना की लंबाई 26.23 किलोमीटर होगी।
यह गंगा नदी में बिहार का चौथा रेल पुल होगा। अभी तक राज्य में गंगा पर तीन पुल संचालित हैं। इससे सीमांचल के जिलों—पूर्णिया-कटिहार, अररिया और किशनगंज के लोगों को दक्षिण बिहार और झारखंड से आना—जाना आसान हो जाएगा। विक्रमशिला स्टेशन भागलपुर-साहेबगंज लाइन पर और कटरिया स्टेशन कटिहार-बरौनी लाइन पर स्थित है। इससे न सिर्फ यात्रियों बल्कि माल ढोआई में भी काफी आसानी हो जाएगी। पूर्वोत्तर भारत और झारखंड—ओड़िसा से बिहार सीधे जुड़ जाएगा।