बांका में लगे कैंदो मेला में जाकर मौज—मस्ती करना और वहां खोमचे वाले से फास्ट फूड खाना 5 बच्चों समेत छह लोगों पर ऐसा भारी पड़ा कि सभी अस्पताल पहुंच गए। मामला बांका के चौखट गांव का है जहां एक परिवार के पांच बच्चे अपनी मां के साथ कैंदो मेला घूमने गए थे। मौज—मस्ती के बाद सभी घर पहुंचे और पेट भरा रहने के चलते सो गए। लेकिन रात 1 बजे के बाद सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। इलाज के लिए रात में ही सभी को अमरपुर के रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां फूड प्वायजनिंग की बात कह डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया।
बीमार बच्चों की पहचान लड्डू कुमार (12 साल), सपना कुमारी (5 साल), गोपाल कुमार (12 साल), रबीना कुमारी (6 साल), गंगिया कुमारी (13 साल) और उर्मिला देवी के रूप में हुई है। फिलहाल भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सभी को भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि सभी बच्चों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण थे। इन्होंने मेले में बासी खाना खाया होगा, जिससे उन्हें फूड पॉइजनिंग हुआ।