बिहार की राजधानी पटना में एकबार फिर अगलगी ने सरकार और संबंधित विभाग की पोल—पट्टी खोलकर रख दी है। इसबार अगलगी की घटना किसी सामानय बिल्डिंग नहीं, बल्कि धरोहरों में शुमार पटना की प्रसिद्ध ओल्ड म्यूजियम बिल्डिंग में घटी। आग ने आज बुधवार की सुबह पटना के पुराने म्यूजियम को भीषण लपटों में जकड़ दिया। वहां अफरा-तफरी मची हुई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ रही हैं।
काई दमकल गाड़ियां मौके पर, आग बेकाबू
जानकारी के अनुसार कुछ पांडुलिपियों और म्यूजियम की गैलरी तथा कई अन्य संरक्षित वस्तुओं को भारी नुकसान पहुंचा है। करीब छह दमकल गाड़ियों में पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। म्यूजियम से लगातार धुएं और आग की लपटे उठ रही हैं। आग लगने के कारणों के बारे में कहा जा रहा कि संभवत: शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां कोतवाली थाने से लेकर पूरी सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। उत्रकआधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।