पटना के निकट खुसरूपुर में तेज गति से भाग रही मालगाड़ी अचानक बर्निंग ट्रेन बन गई जिससे अफरातफरी मच गया। आननफानन में ट्रेन को खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एक घंटे तक पटना—मोकामा रूट के डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा। जानकारी मिली कि आग मालगाड़ी के ईंजन में लगी थी। बाद में ईंजन को दुरुस्त कर मालगाड़ी को रवाना किया गया।
एक घंटे तक बाधित रहा मोकामा रूट
जानकारी के अनुसार दौड़ती मालगाड़ी के ईंजन से अचानक चिंगारी निकलने लगी और उसमें आग लग गई। आग लगी देख इंजन चालक ने ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को खुसरुपुर स्टेशन पर रोक दिया। इंजन से आग निकलते देख स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों सहित मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। तमाम लोग पानी से भरी बाल्टियां लेकर इंजन के पास पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
दुरंतो, पटना-टाटा समेत कई ट्रेनें हुईं विलंबित
आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तत्काल डाउन लाइन पर रेल पिचालन को रोक दिया गया। करीब एक घंटे के बाद स्थिति नियंत्रित होने पर मोकामा की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए ट्रैक खोला गया। मेन डाउन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी होने की वजह से ट्रेनों को रेलवे स्टेशन स्थित डाउन ट्रैक की लूप लाइन से गुजारा गया। इस दौरान डाउन दुरंतो 22214, साउथ बिहार एक्सप्रेस 13288 सहित देर तक यहां रुकी रही। डाउन की विभिन्न ट्रेनों को जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। घटना के कारण कई ट्रेनें विलंबित हो गई।