राजधानी पटना स्थित बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आज अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। बताया गया कि पटना के सरपेंटाइन रोड स्थित बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में अचानक आग लग गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हुई हैं और फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। चूंकि यह काफी वीआईपी इलाका है और विधानसभा भी पास ही स्थित है, इसलिए वहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किये गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा जानकारी में बताया गया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी किसी को भी कार्यालय परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा।
दमकल की कई गाड़ियां पहुंची
कहा जा रहा है कि इस आग से निर्वाचन कार्यालय के सर्वर रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल को नुकसान पहुंचा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से दस्तावेजों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग का कार्यालय विधानसभा के पास ही स्थित है। निर्वाचन आयोग में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर अभी तक कुछ पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। जिस इलाके में ये घटना हुई, वहां कई अन्य सरकारी कार्यालय हैं और कई माननीयों और मंत्रियों के सरकारी आवास भी हैं। यह इलाका काफी वीवीआईपी इलाका माना जाता है। ऐसे में यहां आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए।