प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल बिहार में हुए गयाजी दौरे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उन्हें वोट चोर कहा था। लेकिन अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उनका यह रवैया भारी पड़ गया है। खबर है कि इसको लेकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
यूपी में जहां यह FIR एक महिला भाजपा नेता ने तो महाराष्ट्र में गढ़चिरौली के भाजपा विधायक ने तेजस्वी यादव के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। इन दोनों ही प्राथमिकी में तेजस्वी पर मानहानि, अफवाह फैलाने, झूठे आरोप लगाने, सार्वजनिक तौर पर शरारत फैलाने वाला बयान देने और समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने को लेकर तय धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने आज शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ सदर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि ये प्राथमिकी भाजपा की नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता के आवेदन पर दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में शिल्पी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ तेजस्वी यादव की अशोभनीय टिप्पणी से देश की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्राथमिकी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी से आम जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में भी रोष फैल गया है। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि पीएम पर यह टिप्पणी राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया खाते से की गई है और इसमें लिखा गया कि, ‘आज वोट चोर बिहार के गया में आएगा और बिहारियों के सामने झूठ पर झूठ बोलेगा।’
जहां यूपी में तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) (अफवाह फैलाना) और 197(1)(ए) (तस्वीर के माध्यम से आरोप लगाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में
उनके खिलाफ BNS की धारा 196 (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 356 (मानहानि), 352 (जानबूझकर अपमान करना जिससे शांति भंग हो), और 353 (सार्वजनिक रूप से शरारत फैलाने वाला बयान देना) के तहत दर्ज की गई है।
यहां भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर तेजस्वी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।