पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी उनके द्वारा बिहार को लेकर दिये गए उनके उस बयान के लिए दर्ज हुआ है जिसमें उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा था कि अगर बंगाल जलेगा तो देश, दिल्ली, असम और बिहार भी जलेगा। ममता बनर्जी पर यह एफआईआर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराई है।
भाजयुमो नेता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातों का प्रयोग किया है। यह देश के आम जनमानस की भावनाओं को आहत करना वाला और भड़काउ है। यह पूरी तरह से गलत है। शिकायत पत्र में पुलिस से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़ी धारा लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
मालूम हो कि पिछले दिनों प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता डाक्टर रेप एंड मर्डर मामले में लोगों के भारी आक्रोश पर भड़कते हुए एक सभा में कहा था कि अगर बंगाल जलेगा तो पूरा नॉर्थ और देश तथा बिहार भी जलेगा। ममता के कहने का अर्थ यह निकाला जा रहा है कि उनका आशय यह था कि जो बंगाल में इस जघन्य कांड को लेकर आंदोलन हो रहा है, उसमें उत्तर भारत, पूर्वत्तर भारत और बिहार के लोग शामिल हैं।