दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसमें एक बीएससी नर्सिंग छात्र राहुल की उसके ससुर ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को राहुल के ससुर प्रेम शंकर झा ने अंजाम दिया। राहुल ने प्रेम शंकर झा की बेटी तन्नू प्रिया से प्रेम विवाह किया था। प्रेम शंकर झा इस अंतर्जातीय विवाह से नाराज था और इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। राहुल की हत्या के बाद पत्नी तन्नू प्रिया ने मामले में अपने पिता प्रेमशंकर झा और भाई सहित मां-बहन को दोषी ठहराया है। तन्नू प्रिया ने अपने बयान में कहा कि मेरा बाप डीएमसीएच पहुंचा और मेरे पति के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मेरा पति राहुल मेरी गोद में आकर गिर पड़ा।
DMCH में घुसकर दामाद की हत्या
तन्नू प्रिया ने कहा कि घटना के बाद मैंने अपनी मां, भाई और बहन को भी फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी मेरी कॉल रिसीव नहीं की। राहुल और तन्नू दोनों DMCH में नर्सिंग के छात्र थे और उन्होंने चार महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी। हत्या के बाद नर्सिंग के छात्र इस सनसनीखेज वारदात को लेकर भड़क उठे। गुस्साए छात्रों ने आरोपी प्रेम शंकर झा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए छात्र आरोपी को पीटते रहे। किसी तरह पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामला संभाला और आरोपी को अपने कब्जे में लिया।
बाप ने उजाड़ा बेटी का सुहाग
आरोपी पिता प्रेम शंकर झा की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें छात्रों की भीड़ उसे पीट रही है। आरोपी अपनी बेटी तन्नू प्रिया के अंतरजातीय शादी से नाराज चल रहा था। प्रेमशंकर झा सहरसा के वनगांव का रहने वाला है और उसने इस खौफनाक घटना को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। प्रेम शंकर झा ने दामाद राहुल को हॉस्टल के गेट पर ही गोली मारी जब वह वहां अपनी पत्नी के साथ मौजूद था। तन्नू ने बताया कि घटना के समय उसका पति हॉस्टल से बाहर गया। वह अपने पति के साथ मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान काले रंग का नकाब पहने एक व्यक्ति आया और मेरे पति के सीने में गोली मार दी। वह नकाब पहना व्यक्ति कोई और नहीं, उसका पिता प्रेमशंकर झा था।