भारत ने पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार किया है। थल, जल और वायु सेना के साझा अभियान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसमें खबर है कि आतंकी संगठन जैश—ए—मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के पूरे परिवार का सफाया हो गया है। उसकी पत्नी, बेटा समेत परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई है। इस अभियान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया और एक्शन की पूरी जानकारी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इसमें बताया गया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरू हुआ और 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ। 25 मिनटों की इस कार्रवाई में 9 ठिकानों पर कुल 21 टार्गेट अचीव किये गए।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत ने मसूद अजहर के घर पर हमला किया जिसमें 14 लोगों की मौत हुई। मसूद अजहर ने इसपर बयान भी जारी किया है। उसने कहा है कि मेरे परिवार के 10 लोगों समेत कुल 14 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों का कहना है कि ये सभी लोग उस समय मरकज परिसर में मौजूद थे जब भारत ने आतंकवादी ठिकानों को लक्षित कर हमला किया। इसे जैश का प्रमुख प्रशिक्षण और संचालन मुख्यालय माना जाता है, जहां पुलवामा जैसे हमलों की साजिश रची जाती रही है।
इधर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग की है और पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर देश की जनता को जानकारी दी है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 1 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान पर हमला किया गया। रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ये ऑपरेशन चला। खूफिया सूचनाओं के आधार पर आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं पर पाकिस्तान और PoK दोनों जगहों पर अटैक किया गया। हमने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया। सबसे पहले सवाईनाला कैंप को निशाना बनाया गया। हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया। 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया। सियालकोट के सरजल कैंप, बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली आदि में ये हमले किये गए।