बिहार में मानसून अभी ठीक से आया भी नहीं कि बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गया में मानसून की शुरुआती बारिश के कारण ही अचानक फल्गु नदी में बाढ़ आ गई। जलस्तर अचानक बढ़ने से इसमें गया मुफस्सिल थानांतर्गत मानपुर सिक्स लेन पुल के नीचे सो रहे 10 से 12 लोग फंस गए जिनका काफी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू किया गया। दरअसल ये लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पूर्वी तट पर सिक्स लेन पुल के नीचे पाया के समीप सो रहे थे। तभी अचानक पानी का सैलाब आ गया और वो फंस गए। लबालब भरे फल्गु की तेज धारा देखकर ये खानाबदोश लोग चिल्लाने लगे। इससे पचंदेवधाम घाट के समीप रहने वाले आसपास के लोग पहुंच गए और फोन पर पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद इन खानाबदोश परिवारों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का कार्य शुरू किया। इसबीच कुछ स्थानीय तैराक भी सामने आए और बाद में इन सबने मिलकर एसडीआरएफ की टीम के साथ इन फंसे हुए सभी खानाबदोशों को बाहर निकाला। कई लोगों को पुल के ऊपर से रस्सी फेंककर बचाया गया। लेकिन इस दौरान उनके कई जानवर नदी में बह गए। वहीं, इस संबंध में एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी के बीच फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया।
एसडीआरएफ की तरफ से कहा गया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुल के नीचे पाया के समीप सो रहे थे और फल्गु नदी में आचानक आई बाढ़ में फंस गए हैं। हमारी टीम ने इसपर तुरंत कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित बचा लिया। फंसे हुए लोग खानाबदोश का जीवन जीते हैं और एक से दूसरी जगह आते-जाते रहते हैं। बता दें कि बिहार में अभी पूर्वी और मध्य हिस्से में ही मौनसून ने एंट्री ली है। लेकिन इसी दौरान हुई भारी बारिश के कारण नदियों में उफान आना शुरू हो गया है। कई जिलों में तो ठनका गिरने से कई मौत होने की भी खबर है। पानी बढ़ने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटने की भी सूचना है।