वैशाली में रंगदारी को लेकर एक आईटीबीपी जवान को दिनदहाड़े गोली मार देने का एक मामला सामने आया। छत्तीसगढ़ में तैनात इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवान बिपिन कुमार सिंह को अपराधियों ने दोनों घुटनों में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जवान छुट्टी पर अपने घर आया हआ था। घटना के वक्त वह अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण करने पहुंचा था। गोलीबारी की घटना के बाद घायल जवान को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को रंगदारी देने से मना करने के कारण बदमाशों ने अंजाम दिया है।
पांच लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी
घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर की है। जानकारी में बताया गया कि बिपिन कुमार सिंह छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत दिगड़ा गांव का निवासी है। वह हाजीपुर के दुर्गा नगर में अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण करने पहुंचा था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग की। जब जवान ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसके दोनों घुटनों में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल जवान को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसके पैर से गोली निकालने के लिए आपरेशन किया जा रहा है।
पहले भी दी थी निर्माण रोकने की धमकी
परिजनों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी अपराधियों ने मजदूरों को धमकाकर निर्माण कार्य बंद करने को कहा था। बदमाशों ने तब निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ भी की थी। बीती रात बदमाशों ने मकान के बिजली मीटर को तोड़कर नुकसान पहुंचाया था। बदमाश लगातार रंगदारी वसूली के लिए दबाव बना रहे थे। जब आईटीबीपी जवान अपने चाचा के गृह निर्माण स्थल पर पहुंचे तो बदमाशों ने रंगदारी मांगी और विरोध करने पर गोली चला दी। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।