राजधानी पटना में एक बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि एक गैंगस्टर ने शहर के एक प्रमुख बिल्डर से 5 करोड़ रुपए की मांग की है। इस मामले का आरोपी पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बना लाली सिंह उर्फ वेद निधि है। उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह बिहार पुलिस से बर्खास्त होने के बाद आपराधिक गतिविधियों लिप्त हो गया। इस संबंध में पटना के रूपसपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। रूपसपुर एसएचओ ने पुष्टि की है कि एफआईआर 6 दिसंबर को दर्ज की गई थी और मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रंगदारी जेनएक्स इंफ्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर अनुपम कुमार से मांगी गई है। वहीं इस संबंध में बिल्डर अनुपम कुमार ने रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। प्राथमिकी में कहा है कि उनसे लाली सिंह उर्फ वेद निधि नाम के अपराधी ने 5 करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की है। वहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। बिल्डर ने बताया कि पहले लाली सिंह ने उसे कॉल किया और फोन पर उनसे पूछा कि क्या वे विवेक उर्फ छोटू से रूपसपुर नहर के पास जमीन खरीद रहे हैं। उन्होंने बता दिया कि वे विवेक से जमीन खरीद रहे हैं। लाली सिंह ने उनसे साथ ही पांच करोड़ की रंगदारी की मांग कर दी। उसने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी तो जैसे दानापुर में दीपक मेहता को मारा था उसी तरह तुम्हारी और विवेक दोनों की हत्या कर देंगे।
फोन करने वाले ने कथित तौर पर यह भी कहा कि इसे महज धमकी मत समझिए। चाहें तो मेरा आपराधिक इतिहास देख लीजिए। जब बिल्डर ने पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी, तो फोन करने वाले ने कथित तौर पर जवाब दिया, “मैं खुद एक पुलिस अधिकारी हूं।” इसके बाद उसने या तो 5 करोड़ रुपए या जमीन का आधा हिस्सा अपने नाम पर दर्ज करने की मांग की और मांग पूरी न होने पर दो दिन के अंदर मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद बिल्डर अनुपम कुमार ने 6 दिसंबर को थाने में मामला दर्ज करवाया। थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि मामले को लेकरल FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।