बृजबिहारी हत्याकांड में मिली उम्रकैद की सजा भुगतने के लिए आज बुधवार को सवा ग्यारह बजे पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला अपने मुजफ्फरपुर स्थित आवास से सरेंडर करने निकले। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई और सरेंडर के लिए 15 दिन का समय दिया था। तय समय से एक दिन पहले आज मुन्ना शुक्ला पटना कोर्ट में सरेंडर करेंगे। आवास से निकलते वक्त उनके परिवार और समर्थक भावुक हो गए। समर्थकों ने जय माता दी के नारे भी लगाए। इससे मुन्ना शुक्ला काफी भावुक हुए, उनकी आंखें भर आईं और भर्राइ आवाज में उन्होंने लोगों को धैर्य बनाए रखने की अपील की।
हालांकि इस दौरान उनका टशन भी पहले की तरह ही दिखा। करीब 100 गाड़ियां उनके सरेंडर वाले काफिले में शामिल थी। आवास से निकलने के साथ ही रामदयालु में पुलिस ने वाहनों का ट्रैफिक रोक मुन्ना शुक्ला के काफिले को पास कराया। करीब 2—3 बजे के आसपास वे पटना के कोर्ट में सरेंडर करेंगे। माना जा रहा है कि आत्मसमर्पण के बाद मुन्ना शुक्ला को पटना के बेउर जेल में रखा जाएगा। बृज बिहारी हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के बाद मुन्ना शुक्ला को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले में निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक सुनवाई हुई थी।