पूर्णिया जिले के भवानीपुर के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले इसी मामले में पूर्व मंत्री के पति और राजा कुमार के पिता अवधेश मंडल ने भी सरेंडर किया था। माना जा रहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए ही दोनों बाप—बेटों ने कोर्ट में सरेंडर किया। गोपाल यादुका मर्डर केस में फरार चल रहे अवधेश मंडल और उसके पुत्र राजा मंडल के घर की पुलिस द्वारा अदालत के आदेश पर कुर्की जब्ती भी की गई थी।
पिछले साल जारी हुआ था वारंट
राजा कुमार के सरेंडर किए जाने की पुष्टि भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है। राजा कुमार उर्फ राजकुमार पर गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप है। हत्याकांड में नाम आने के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की थी। व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते वर्ष दो जून को अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके 25 जून को कोर्ट ने बाप-बेटे के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया था। इसके पहले अदालत से बीमा भारती के पति और बेटे के घर की कुर्की—जब्ती का आदेश भी जारी हुआ था।
हत्याकांड में बाप-बेटे का नाम
पिछले साल हुई इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार एवं विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। भवानीपुर थाने में लगातार कई घंटों तक इनसे पूछताछ हुई। पूर्णिया के तत्कालीन डीआईजी विकास कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने खुद इन सारे बदमाशों से पूछताछ की। इसी दौरान हत्याकांड में दोनों बाप-बेटे का नाम सामने आया था। हत्याकांड की जांच में यह बात सामने आई थी कि बीमा भारती के बेटे राजा मंडल ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी। अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।