जदयू सुप्रीमो और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को आज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। उन्हें JDU का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। अभी दो दिन पहले ही पूर्व आईएएस मनीष वर्मा की पार्टी में इंट्री हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मनीष वर्मा को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्ति का पत्र पार्टी महासचिव आफाक अहमद खान द्वारा जारी किया गया।
कौन हैं मनीष वर्मा, नीतीश से क्या रिश्ता
मनीष वर्मा बीते मंगलवार को ही जदयू के प्राथमिक सदस्य बने थे। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्या दिलाई थी। मनीष वर्मा IAS अफसर से राजनेता बने हैं और वे नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा से आते हैंं।सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वजातीय मनीष वर्मा को जदयू का फ्यूचर बताया जा रहा है।
जदयू को लेकर मनीष वर्मा ने कही बड़ी बात
जदयू में शामिल होने के बाद नालंदा के रहने वाले मनीष कुमार वर्मा ने कहा था कि उनकी इच्छा शुरू से समाज सेवा की रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले मैं नीतीश जी के दिल में था और अब मैं उनके दल में आ गया हूं। वह पूरी क्षमता से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करेंगे।