पटना के फुलवारीशरीफ में आज सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रौशन को फलवारीशरीफ इलाके में घेर लिया। लेकिन भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर गोली चलाई। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की। एनकाउंटर के दौरान पुलिस और अपराधी दोनों ही तरफ से कई राउंड गोलियां चलने के दौरान पुलिस ने रौशन शर्मा को गोली मार दी। रौशन के पैर गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जख्मी रौशन का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। रौशन एक कुख्यात अपराधी है और उस पर पटना और जहानाबाद में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद निवासी रौशन फुलवारीशरीफ के इलाके में छिपा है। सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी की भनक रौशन को लग गई और घबराकर वह भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान कुरकुरी रोड के पास उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें रौशन के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।
रौशन शर्मा पर विभिन्न जिलों के कई थानों में मामले दर्ज हैं। वह हाल के महीनों में पटना में हुई लूट और हत्या की वारदातों का मुख्य आरोपी है। रौशन शर्मा जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव का निवासी है और 2004 से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। इस पर बिहार के अलाव झारखंड में भी लूट, हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे सैकड़ों संगीन मामले दर्ज हैं। कुख्यात रौशन ने पटना में भी हत्या और लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया। 21 अप्रैल 2025 को पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बस चालक दुष्यंत चमचम की हत्या का वह मुख्य आरोपी है। इसके अतिरिक्त 2023 में पटना में ही कृपाशंकर की हत्या में नामजद है। 2016 में चर्चित रॉकी हत्याकांड का भी आरोपी है। वहीं, गर्दनीबाग में 27 लाख की लूट में शामिल था।