राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में बीती देर रात को हुई एक भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को मार गिराया। सोमवार की देर रात हुई पुलिस और अपराधियों के बीच इस भीषण मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा के घायल होने की भी सूचना है। घायल दारोगा को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। बिहार में नये डीजीपी के पदभार संभालने के बाद से ही बिहार पुलिस की कार्यशैली में बदलाव देखा जा रहा है। सिटी एसपी पश्चिम मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे हुए हैं और वे वहां कैंप कर रहे हैं।
दो में से एक अपराधी की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ तब हुई जब बिहार पुलिस की टीम 6 अपराधियों की तलाश में हिंदूनी इलाके में छापेमारी कर रही थी। छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे। पीछा करने के दौरान अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया। मारे गए एक अपराधी की पहचान नालंदा जिले के निवासी के रूप में हुई है। जवाबी कार्रवाई में मारे गए दूसरे अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी शिनाख्त की जा रही है।
दारोगा को लगी गोली, हालत नाजुक
देर रात हुए इस मुठभेड़ के दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्स पटना में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो गोली लगने से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस दौरान चार अपराधी मौके से भागने में सफल हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी संख्या में गोलियों के खोखे और कई असलहे बरामद किए हैं।
धान के गोदाम में डकैती की थी योजना
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बताया कि डकैती और चोरी की घटनाएं रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इसमें टेक्निकल सेल की मदद भी ली जा रही थी। सूचना मिली कि फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले हैं। पुलिस वहां पहुंची तो 10 की संख्या में रहे डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक दारोगा को गोली लग गई। पुलिस ने चेतावनी देने के बाद जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। ये सभी अपराधी हिंदूनी गांव स्थित धान के गोदाम को लूटने के लिए पहुंचे थे।