मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो अपराधियों को गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों पर दो दर्जन से अधिक लूट कांडों को अंजाम देने का आरोप है। जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी है और पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। बता दें कि इन दिनों मुजफ्फरपुर जिले में लगातार बाइक सवार अपराधियों द्वारा सीएसपी और एटीएम में एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। लगातार हो रही घटनाओं के बाद मुजफ्फरपुर एसपी के निर्देश पर कई विशेष टीम इन अपराधियों के पीछे लगी हुई थी।
घिरने के बाद पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना की पुलिस ने एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले दो अपराधियों नीरज कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने के बाद दोनों कुख्यात अपराध कर्मियों को पुलिस अपने साथ थाने ले जा रही थी। इस बीच दोनों अपराधी शौच जाने का बहाना कर पुलिस को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इसी बीच पुलिस टीम दोनों कुख्यात अपराधियों नीरज कुमार और सूरज कुमार के घर के पास जैसे ही पहुंची, दोनों बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सूरज सहनी और नीरज दोनों ही कुख्यात अपराधी हैं और इनके खिलाफ मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में लूट, डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं।
दोनों पर 50 और 25 हजार का इनाम
पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान दोनों अपराधियों के पैर में गोली लग गई। मामले की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली और फिर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिसके बाद इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीम का गठन किया गया। टीम लगातार इन अपराधियों के पीछे लगी हुई थी लेकिन अपराधी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के ऊपर मोतीहारी पुलिस के द्वारा 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। वहीं मुजफ्फरपुर पुलिस ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी।