राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बीती देर रात बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसे पटना लाने के दौरान वह रास्ते में शौच के बहाने गोलीबारी करते हुए भागने लगा। इस दौरान पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई जिसमें उसे गोली लगी। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे फिर पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि पटना लाने के दौरान हत्याकांड का आरोपी शौच के बहाने भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई। गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है।
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में दो दिन पहले दो युवकों को गोली मारकर भागने वाले आरोपी के बिहटा में छिपे होने की सूचना पटना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर बिहटा इलाके में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पटना लाने के क्रम में अपराधी ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे फिर से पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली आरोपी के पैर में लगी।
इधर, मुठभेड़ की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। फौरन घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसपर मैनपुरा इलाके के एक शख्स की गोली मारकर हत्या और दुकानदार भी गोली मारकर घायल करने का आरोप है। आरोपी को बिहटा से पाटलिपुत्र थाना लाया जा रहा था। रास्ते में उसने शौच का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की। गोली उसके पैर में लगी और उसे तुरंत PMCH ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंद्रपुरी का निवासी है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है।