गोपालगंज में उत्तर प्रदेश की 17 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों और बिहार पुलिस की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। बीती देर रात को कुचायकोट थाना क्षेत्र के पेटभरिया चवर के समीप पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। जैसे ही एसआईटी की टीम वहां पहुंची, तीनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। मुठभेड़ में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस को देखते ही करने लगे गोलीबारी
मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पेटभरिया चंवर के पास छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस तीनों को पकड़ने पहुंची। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोलीबारी की। इस दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी कट्टा, रिवॉलवर और कारतूस बरामद किया है।
सासामुसा स्टेशन से अगवा कर किया रेप
बता दें कि अपने लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने उत्तरप्रदेश से आई किशोरी (17 वर्ष) के साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन पर तीन आरोपियों ने सोमवार की सुबह हैवानियत किया था। दरिंदों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोंच डाला। इतना ही नहीं, कान और नाक से सोने के गहने भी छीन लिए। जख्मी किशोरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहनेवाली है। वह श्यामपुर में पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार की रात सासामुसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी हुई थी। इसी दौरान उसके साथ तीनों ने ऐसा किया था। इसके बाद पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई थी।