समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर आज गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने भारी फोर्स के साथ धावा बोल दिया। इस छापेमारी में सांसद को खुलेआम बिजली चोरी करते पाया गया। उनके घर पर बिजली चोरी के सबूत मिले है। सांसद के घर जिस तरह के सामान लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आने चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कम बिल आने पर विभाग ने आज छापा मारा। बताया गया कि सांसद के घर की दूसरी मंजिल पर मीटर के लोड को चौक किया हुआ पाया गया है। इसे लेकर विद्युत विभाग ने सांसद के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
खपत कम और लोड ज्यादा पाया गया
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग को पहले से शक था कि मकान काफी बड़ा है और सांसद का उस तरह का कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है। पिछले छह महीनों में सांसद के मीटर के बिल में लगातार शून्य उपयोग दिखाया गया है। इसे लेकर पिछले दिनों मीटर भी बदले गए। नए मीटर लगने के बाद विद्युत विभाग की टीम आज आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस फ़ोर्स के साथ सांसद के घर पहुंची और उनके घर में लगे बिजली उपकरणों की जांच की। यह भी जानकारी मिली कि छापेमारी के दौरान बिजली विभाग की टीम को सांसद के परिजनों की तरफ से धमकी भी दी गई कि उनलोगों की सरकार जब आएगी तो सबको देख लेंगे।
मीटर से छेड़छाड़, एमआरआई जांच
छापे के दौरान बिजली विभाग की टीम मीटर की चौकिंग के अलावा उनके घर पर लगे बिजली सभी उपकरणों का लोड भी चेक किया गया। जियाउर्रहमान के घर की दूसरी मंजिल पर भी बिजली विभाग की टीम गई थी और यहां पर बिजली लोड चौक किया गया था। चौकिंग के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि बिजली विभाग की टीम सांसद बर्क के घर में एसी, पंखे, फ्रीज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लोड चेक कर रही है। छापे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि सांसद के घर पर दो-दो किलो वाट के दो कनेक्शन हैं। एक सांसद जियाउर्ररहमान के नाम से, वहीं दूसरा कनेक्शन उनके पिता और पूर्व सांसद स्वर्गीय शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से था। दावा किया गया कि पिछले 6 महीनों से उनकी बिजली खपत बिल्कुल जीरो थी। खपत में कमी और परिसर पर ज्यादा लोड देखा गया। इसके बाद स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसके बाद जब नए मीटर की MRI जांच की गई तो उसमें भी बिजली चोरी के सबूत मिले। इसके बाद सपा सांसदं जियाउर्रहमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।