मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के गेट पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीएम हाउस के अंदर की NDA की अहम बैठक चल रही थी। अंदर सीएम बैठक कर रहे थे और बाहर गेट पर अचानक सिर से पांव तक पेट्रोल से सराबोर एक युवक हाथ में पुतला लिए अचानक खुद के शरीर में आग लगाने लगा। सीएम की सिक्यूरिटी मेंं तैनात जवानों ने किसी तरह आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ा और उसके हाथ से जलता हुआ पुतला छीन कर दूर फेंका, वरना वहां बड़ा हादसा पेश आ सकता था। युवक बिहार पुलिस की कार्यशैली से नाराज था। उसने इस दौरान पटना पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वह अपनी मां के लिए न्याय की मांग कर रहा था।
सीएम सिक्यूरिटी जवान ने आग लगाते युवक को दबोचा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पेट्रोल से नहाया हुआ था और उसके हाथ में एक पुतला भी था। उसने पुतले में तो आग लगा दी। उसके बाद वह सीएम हाउस की गेट की ओर नारे लगाता हुआ दौड़ पड़ा। पुलिस वालों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन युवक सीएम आवास के गेट तक पहुंचने में कामयाब हो गया और वहां अपने शरीर में आग लगाने की कोशिश करने लगा। आश्चर्य यह कि सीएम हाउस के बाहर उस समय मीडिया का काफी जमावाड़ा लगा हुआ था। पुलिस और मीडिया वाले भी देख रहे थे कि एक युवक ने पुतले में आग लगाई। लेकिन पुलिस वालों समेत कोई भी युवक की मंशा नहीं भांप सका।
सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस की चूक
चौंकाने वाली बात यह कि जहां यह सब हो रहा था वहां से कुछ ही दूर सीएम हाउस के अंदर सत्ताधारी एनडीए के सभी सभी सांसदों, विधायकों और बड़े नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश बैठक कर रहे थे। सैकड़ों जवान और अफसर सुरक्षा के लिए तैनात थे। सब देख भी रहे थे कि दूर एक युवक पुतले में आग लगा रहा है। लेकिन तब भी कोई समझ नहीं पाया। यह जांच का विषय होना चाहिए क्योंकि युवक भागते हुए सीएम हाउस की गेट तक पहुंच गया था।
कौन है युवक और क्या है उसके असंतोष की वजह
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह युवक किसी मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज था। इसी को लेकर उसने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम आवास के बाहर पुतले में आग लगाई और खुद के शरीर में भी आग लगाने की कोशिश की। सूत्रों से जानकारी मिली है कि युवक बार-बार यह कह रहा था कि पुलिस उसकी मां के हत्यारों को बचा रही है क्योंकि वो बीजेपी से जुड़ा है। युवक का नाम राजेश सिंह बताया जाता है और वह दानापुर थाना कांड संख्या 986/24 के तहत दर्ज मामले में पुलिस की शिथिलता से नाराज था। मामला उसकी मां के एक निजी गाड़ी से जानबूझकर मर्डर करने से संबंधित है जिसमें वह पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज है।