शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने केके पाठक का आदेश पलटते हुए बिहार के शिक्षकों की मौज करा दी है। अब सरकारी शिक्षकों को साल में कुल 72 दिन की सरकारी छुट्टियां मिलेंगी। आज शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए शिक्षकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया। नए कैलेंडर में कई अहम बदलाव किए गए जिनमें पूर्व एसीएस केके पाठक के आदेशों को पलटते हुए महापुरुषों की जयंती पर भी अब स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के शिक्षा विभाग ने करीब 6 लाख शिक्षकों के सारे गिले शिकवे दूर करने शुरू कर दिये हैं। इसके तहत सबसे पहले सक्षमता के सफल नियोजित शिक्षकों को उनके ही विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक बनाए जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। अब शिक्षा विभाग ने साल 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर कुल 72 छुट्टियों की लिस्ट सार्वजनिक की है।
गर्मी और जाड़े का भी अवकाश
जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में शिक्षकों को 72 दिनों का अवकाश मिलेगा। इनमें रविवार के 7 दिन और सामान्य दिनों में 65 छुट्टियां शामिल हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया कि सभी से बातचीत कर छुट्टी का कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें सभी धर्मों की छुट्टी की आवश्यकताओं पर विचार किया गया है। शिक्षकों के लिए जो कैलेंडर जारी किया गया है उसमें स्टूडेंट, अभिभावक, शिक्षक सभी का अनुरोध प्राप्त हुआ था। शिक्षा विभाग के इस अवकाश कैलेंडर में इस बार शीतकालीन अवकाश को भी जोड़ा गया है। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 दिनों का कर दिया गया है जो 2 जून से 21 जून तक रहेगा। शिक्षा विभाग ने इस नए वार्षिक कैलेंडर में स्पष्ट किया है कि शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों को बच्चों को पर्याप्त होमवर्क और प्रोजेक्ट वर्क अनिवार्य रूप से देना होगा। साथ ही विद्यालय खुलने के बाद शिक्षक इसका अनिवार्य रूप से मूल्यांकन करेंगे।