PATNA : केके पाठक एक बार फिर से फुलफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। फिर से उनके फरमान ने शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। ताज़ा अपडेट ये है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों के लिए नया फरमान जारी किया है।अब टीचर और हेडमास्टर को अपने स्कूल के क्षेत्रों में बच्चों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गयी है ।अब सुबह 8 बजे तक वो स्कूल के पोषक क्षेत्रों में घूमेंगे और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे। उसके बाद मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के साथ अन्य विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
हर वर्किंग डे को होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग
आदेशानुसार अब बच्चों को मिड डे मील सुबह 10:05 बजे परोसा जाएगा। यह निर्देश हर वर्किंग डे को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में दिया गया है और इसका पालन जल्द से जल्द करने की बात भी कही गयी है।एक नए पहल की शुरुआत की गयी है जहां सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बीच हर दिन सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष कक्षाएं संचालित की जायेगी। विशेष कक्षाओं के संचालन के बाद बच्चों के बीच मिड डे मील भी परोसे जाएंगे।
हेडमास्टर अनुपस्थित रहें उनके खिलाफ होगा एक्शन
हालिया अपडेट है कि सुबह 11 बजे से प्रत्येक संकुल संसाधन केंद्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी जिसके जरिये गाइडलाइन्स दिया जायेगा जिसे पालन करना होगा। उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी हेडमास्टर और प्रभारी हेडमास्टर शामिल होंगे और साथ ही सभी हेडमास्टर और प्रभारी हेडमास्टर रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस बात की अनिवार्यता होगी की सबको उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल रहना होगा,जो भी हेडमास्टर अनुपस्थित रहें उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा और साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट