नवादा : जिले के शिक्षा विभाग में ऐसे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें विद्यालय में कब अवकाश है, इसकी जानकारी तक नहीं। चले गए विद्यालय की जांच करने। फिर अभिभावकों ने लगा दी उनकी क्लास। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड का है।
आमतौर पर राज्य के उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है। इसके एवज में रविवार को विद्यालय खुला रहता है। लेकिन इसकी जानकारी रजौली बीईओ दिगम्बर ठाकुर को नहीं है, सो पहुंच गये उर्दू विद्यालय का निरीक्षण करने।
प्रखंड के सबसे बड़ी आवादी वाले अमांवा गांव के उर्दू विद्यालय पहुंचे ठाकुर को देख अभिभावकों को घोर आश्चर्य हुआ सो उन्होंने उनकी क्लास लगा दी। आखिर शर्मिंदगी के साथ उन्हें शेष विद्यालयों का निरीक्षण किये बैरंग वापस लौट गये। इसकी चर्चा का अमांवा में चौक चौराहे पर जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट