पश्चिम बंगाल में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के भर्ती घोटाले के सिलसिले में आज सोमवार को ED की टीम ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के विधायक जीबन कुष्ण साहा के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ED ने आज सुबह मुर्शिदाबाद जिले में विधायक के ठिकाने पर यह कार्रवाई की। मुर्शिदाबाद के बरयान स्थित टीएमसी विधायक के घर जैसे ही ED की टीम पहुंची, एमएलए जीबन कृष्ण साहा ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने अपने 2 मोबाइल फोन को पास की नाली में फेंक दिया और दौड़ लगा दी। लेकिन तभी ED अफसरों के साथ पहुंचे CRPF के तीन जवानों ने उन्हें खदेड़कर जा दबोचा। इस सारी कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है।
विधायक के घर छापा का वीडियो वायरल
छापेमारी के वीडियो और तस्वीरों में विधायक जीबन कृष्ण साहा को भागते और फिर गिरफ्तारी के बाद बारिश मेंं भीगते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ईडी और CRPF के अधिकारी विधायक को उस क्षेत्र से ले जा रहे हैं, जहां चारों ओर पेड़-पौधे और कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है। खबर है कि ईडी के अफसरों ने नाली में विधायक द्वारा फेंके गए उनके दोनों फोन को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल ईडी के पांच अधिकारियों द्वारा विधायक के आवास पर ही उनसे लगातार पूछताछ की गई और फिर इसके बाद गवाही में विसंगतियों के कारण ईडी अधिकारियों ने विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया गया।
घर पर विधायक से हो रही पूछताछ
विधायक के दोनों मोबाइल फोन को नाली और झाड़ी से रिकवर कर लिया गया है। टीएमसी विधायक के घर पर ईडी की टीम उन्हें बैठाकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान उनके घर पुलिस की टीम का कड़ा पहरा है। बरयान से टीएमसी टिकट पर विधायक बने जीबन कृष्ण साहा को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें 17 अप्रैल, 2023 को सीबीआई द्वारा गिरफ़्तार किया गया था लेकिन 2024 में जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर हैं। इस बार विधायक को ईडी ने गिरफ्तार किया है।