बिहार विधानसभा चुनावों के पहले आज 28 जून को राज्य निर्वाचन आयोग ने देश में एक नया इतिहास बनाया। आयोग की तरफ से मोबाइल ऐप के जरिए आज हो रहे नगरपालिका चुनावों में वोट कराया जा रहा है। दस दिनों तक इसके बारे में आयोग ने जागरुकता अभियान के जरिये इसके लिए वोटरों को बताया था। इसके साथ ही बिहार देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां मोबाइल के ज़रिए ऑनलाइन वोटिंग हो रही है। यह ई-वोटिंग आज 28 जून को पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण की 6 नगर परिषदों के लिए हो रही है। इसके अलावा गया, बक्सर, बांका, सारण और सिवान में होने वाले नगरपालिका चुनावों में भी ई—वोटिंग कराई जाएगी। इसमें मतदाता अपने मोबाइल फोन के जरिये वोट डाल सकेंगे। एक नंबर से अधिकतम दो लोग (जैसे पति-पत्नी) वोट डाल सकते हैं।
फोन में ऐप करना होगा डाउनलोड
इस प्रणाली के तहत वोटिंग के लिए कुल 51,155 मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें 26,038 पुरुष और 25,117 महिला मतदाता शामिल हैं। पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, गया, बक्सर, बांका, सारण और सिवान की नगरपालिकाओं में होने वाले इन चुनावों में सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन बक्सर से हुआ है। यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए है जो वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिला या प्रवासी मज़दूर हैं। इस तरह की वोटिंग में जिन मतदाताओं ने खुद को ई-वोटिंग के लिए रजिस्टर किया है, उन्हें अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा। नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए एसईसीबीएचआर (SECBHR) ऐप और उप निर्वाचन के लिए एसईसीबीआईएचआर (SECBIHAR) ऐप का उपयोग किया जाएगा। ये ऐप केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही काम करेंगे। एक विकल्प राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के ज़रिए भी उपलब्ध है, लेकिन वह भी केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही सक्रिय होगा।
यहां जानें क्या होती है ई-वोटिंग?
आसान शब्दों में कहें तो जब कोई मतदाता मोबाइल फोन के ज़रिए कहीं से भी वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले तो उसे ई-वोटिंग कहते हैं। बिहार के निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि देश में पहली बार बिहार राज्य में ऐसा होने जा रहा है। दुनिया के कुछ ही देशों में ऐसा होता है, जिनमें एस्टोनिया एक उदाहरण है। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमने 10 जून से 22 जून तक एक विशेष अभियान चलाया। इसमें हमारी टीमों ने लोगों को ई-वोटिंग के लिए जागरूक किया। हेल्प डेस्क, रैली और पोस्टरों के ज़रिए प्रचार किया गया। अब इसके उत्साहजनक नतीजे सामने आ रहे हैं। विदित हो कि बिहार में इसबार हो रहे नगरपालिका चुनावों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए कुल 570 उम्मीदवार मैदान में हैं।