हाईवे के बाद अब पटना समेत बिहार के सभी शहरों में भी ई—चालान कटेगा। इसलिए बीमा या प्रदूषण फेल वाहनों को चलाने वाले जल्द सारे कागजात अपडेट करा लें। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस शहरी क्षेत्र में भी ऑटोमैटिक ई-चलान की व्यवस्था शुरू करने वाला है। इसके लिए सभी शहरी इलाकों में कैमरों वाले ई–डिटेक्शन सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शहरी क्षेत्र में लगे कैमरों को ई-डिटेक्शन से लैस किया जाएगा। अभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही ई-डिटेक्शन के माध्यम से परमिट, बीमा और प्रदूषण फेल वाहनों का ऑटोमैटिक ई-चालान कट रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत प्रस्ताव बनाया है, जिसे राज्य सरकार को अनुमति के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अभी बिहार में दौड़ रही सभी प्रकार की गाड़ियों में से वर्तमान में मात्र 47 प्रतिशत के पास ही थर्ड पार्टी बीमा है। इससे दुर्घटना की स्थिति में मुआवजे में दिक्कत होती है।
अब ई—डिटेक्शन सिस्टम लग जाने के बाद इस व्यवस्था के तहत बगैर बीमा वाले वाहनों पर तथा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के परिचालन पर लगाम लगेगा। इस तरह के वाहनों का ऑनलाइन ही चालान काट लिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर हाल में ई–डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से ऑटोमैटिक चालान की व्यवस्था की गई है। इसके नतीजे काफी अनुकूल आये हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ही अब शहरी क्षेत्रों में भी ई–डिटेक्शन द्वारा आटोमेटिक चालान काटने की योजना बनायीं गयी है। इसे लेकर बिहार के सभी शहरों में यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रैफिक सर्वे कराया गया है। सर्वे की रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेजा गया है।