दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गोली से नहीं कुचलने से होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुलारचंद के शरीर पर गंभीर चोटें हैं। उनकी पसलियां टूटी हुईं हैं। हार्ट अटैक और फेफड़ा फटना मौत का कारण बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ है कि दुलारचंद की मौत कुचलने से हुई है। पर अब भी सवाल है गाड़ी से या पैर से दुलारचंद यादव को कुचला गया? साथ ही सवाल है कि क्या किसी साजिश के तहत दुलारचंद यादव की हत्या की गई? इसबीच घटना के दिन वाले दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें खुद दुलारचंद यादव अनंत सिंह के काफिले पर पत्थरबाजी करते देखे जा सकते हैं। वहीं पुलिस ने भी कहा है कि मौके से बरामद पत्थर के टुकड़े उस इलाके में नहीं पाए जाते। ये टुकड़े बोल्डर पत्थर के हैं, जिन्हें गाड़ियों में भरकर वहां लाया गया है। इन नए तथ्यों के सामने आने से दुलारचंद की मर्डर मिस्ट्री और उलझ गई है।
हमले वाले दिन के नए वीडियो में क्या-क्या दिख रहा
कई मीडिया चैनलों पर भी दुलारचंद की हत्या वाले दिन हमले और पत्थरबाजी के नए वीडियो दिखाए जा रहे हैं। ये वो वीडियो हैं जो मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किए। उनमें दुलारचंद यादव खुद पत्थर चलाते दिख रहे हैं। इसी वीडियो में ये भी दिख रहा कि अनंत सिंह का काफिला आगे निकल चुका है। उस पर दुलारचंद यादव समेत बाकी लोग पीछे से पत्थर मार रहे हैं। उधर मृतक के पोते ने लिखित तौर पर FIR दर्ज कराई है कि दुलारचंद यादव को पहले पीटा गया और फिर थार गाड़ी से कुचलकर मारा गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी मृतक के पोते द्वारा, दूसरी विरोधी पक्ष द्वारा और तीसरी प्राथमिकी पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई है।
अनंत सिंह आगे निकल चुके थे, फिर पीछे हमलावर कौन
लेकिन सारे वायरल वीडियो में दुलारचंद यादव के आस पास कहीं कोई थार गाड़ी नहीं दिख रही। सवाल यही उठ रहा है कि वीडियो के हिसाब से अनंत सिंह काफिले से काफी आगे निकल चुके थे। रोड वन वे के जैसी थी। ऐसे में वापस गाड़ी मोड़कर लौटना मुश्किल था। खेत में गाड़ी उतारने पर वो मिट्टी में फंस जाती क्योंकि बारिश की वजह से जमीन गीली हो चुकी थी। फिर पीछे कौन लोग थे जिन्होंने आकर दुलारचंद यादव पर हमला किया और उन्हें मार डाला। चर्चा है कि साजिश की जड़ें गहरी हैं और पुलिस की सही जांच ही इससे पर्दा उठा सकती है।