पूर्णिया पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने बीती देर रात को एक भीषण मुठभेड़ में 3 लाख के इनामी कुख्यात बाबर को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ देर रात्रि अमौर थाने से करीब दो किलोमीटर दूर एक गांव के निकट हुई। इसमें पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और पांच थानों की पुलिस के साथ उसे घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलने लगी जिसमें कुख्यात अपराधी बाबर को मार गिराया गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।
डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले थे दर्ज
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मृतक बाबर पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। उस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। वह वर्षों से फरार चल रहा था। बाबर मूलरूप से किशनगंज जिले का रहने वाला था। पूर्णिया समेत समूचे पूर्वांचल इलाके में उसकी तूती बोलती थी। गुप्त सूचना के आधार पर अमौर थाना अंतर्गत पुलिस और उसकी टीम उसे पकड़ने के लिए जब छापेमारी करने पहुंची तो इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।
सालों से था फरार, एसपी ने खुद किया लीड
फिलहाल पुलिस ने उस जगह को सील किया है, जहां पर बाबर का एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के अनुसार, लूट, विस्फोटक, आर्म्स एक्ट समेत दर्जन भर मामले बाबर पर दर्ज हैं। उसपर किशनगंज के तीन थाने, कोचाधामन में दो और बहादुरगंज में एक, कटिहार के तीन थाना, बलरामपुर में दो, बारसोई में एक, पूर्णिया के चार थाना ,जिसमें बायसी में तीन और रौटा में एक मामला दर्ज है।