रोहतास के जिस बिक्रमगंज में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हो रही है, उसी से महज 30 किमी की दूरी पर नोखा में डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया। नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूरब टोला में बेखौफ अपराधियों ने खेत में काम कर रही मां और बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान संतरा देवी और उसकी बेटी रूमा कुमारी के रूप में हुई है। इस हमले में संतरा की दूसरी बेटी अमृता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संतरा देवी और उनकी बेटियां मूंग के खेत में पानी पटाने गई थीं। तभी उन पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल अमृता का बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक इस वारदात के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है।
मृतक संतरा देवी के परिजनों ने बताया कि महिला के पति का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपनी सात बेटियों के साथ अकेले परिवार का भरण-पोषण करती थी। घटना के समय संतरा देवी और उनकी दो बेटियां खेत में काम कर रही थीं। ग्रामीणों को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधियों ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें संतरा और रूमा की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी अपने मूंग लगे खेत में पानी पटाने गई थीं। इसी दौरान अचानक चाकू से इनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।