कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का साथ देते हुए बिहार के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज मंगलवार को एक दिन की हड़ताल पर हैं। इससे प्रदेश में ओपीडी और नियमित सर्जरी की सेवा पर असर पड़ा है। आईएमए की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की कौल पर बिहार में मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही सभी मेडिकल कॉलेजों एवं हास्पीटलों में चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया। उनकी यह हड़ताल शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगी।
हड़ताल के दौरान सभी प्रमुख अस्पतालों में ओपीडी सेवा और नियमित सर्जरी को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी और उनपर हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा। हड़ताल ने पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉले, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एम्स, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, जेएलएन मेडिकल कॉलेज भागलपुर, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया और बिहार के अन्य मेडिकल कॉलेजों सहित पूरे राज्य के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को बाधित कर दिया।