बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में दिलीप जायसवाल को विधिवत भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इससे पहले वे बतौर कार्यकारी अध्यक्ष काम कर रहे थे।उनके निर्वाचन की घोषणा पार्टी के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और मोदी सरकार में मंत्री मोहन लाल खट्टर ने की। दिलीप जयसवाल को निर्विरोध रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। इस दौरान सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केदार गुप्ता, राम सूरत राम ने बतौर प्रस्तावक दिलीप जायसवाल का नाम आगे रखा। निर्वाचन का ऐलान होने के बाद दिलीप जयसवाल ने खड़े होकर आभार प्रकट किया।
मालूम हो कि हाल ही में बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार भी हुआ था, जिसमें भाजपा के कोटे से कुल 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। यही नहीं, तब भाजपा कोटे से मंत्री रहे दिलीप जायसवाल ने एक व्यक्ति एक पद के तहत अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी दिया था। नए बने मंत्रियों में भूमिहार, राजपूत, कुर्मी, तेली सहित कई जाति के विधायक शामिल थे। बिहार में पिछड़ा और अतिपिछड़ा को साधने के लिए बीजेपी अथक प्रयास कर रही है। माना जाता है कि बिहार में इन दो वर्गों का वोटबैंक ज्यादा है, जिसमें से अधिकांश राजद या जदयू के खाते में जाते रहे हैं। बीजेपी बिहार में अपना वोटबैंक बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले ले रही है।
इस मौके पर बोलते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिलीप जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी बनने के लिए बधाई दी और कहा कि वे अगले तीन सालों तक पार्टी को मजबूत बनाएंगे। इस दौरान श्री जायसवाल बीजेपी के संदेश को एक-एक गांव तक पहुंचाएंगे। सम्राट चौ. ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था उसे पीएम मोदी ने पूरा किया। 2 हजार साल पहले चाणक्य ने भारत बनाने का काम शुरू किया। आज पीएम मोदी ने उसे पूरा किया है। पहले कहा जाता था भारत सोने की चिड़िया थी। आज भारत का शेर आया है जो दुनिया में दहाड़ रहा है। नीतीश जी कहते हैं मुझे अटल जी ने बनाया है। सभी कार्यकर्ता को एक-एक सीट को एनडीए की सीट समझकर जिताना है।