मधुबनी में आज शनिवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प के बाद जमकर पथराव और फायरिंग की खबर है। घटना मधवापुर थाना क्षेत्र की है जहां शराब तस्करों का पीछा कर रही डायल 112 टीम के वाहन से टक्कर में एक तस्कर की मौत हो गई। पुलिस जीप की टक्कर से एक अन्य शराब तस्कर घायल हो गया। इसके बाद वहां शराब माफिया के गुर्गों और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। इसके बाद जवाब में पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है और वे वहां प्रदर्शन कर रहे हैं।
घटना मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव में हुई। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर डायल 112 में सवार पुलिस टीम ने जब शराब तस्करों के खिलाफ छापा मारा तो वे एक वाहन के जरिए भागने लगे। पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की जीप से टक्कर लगने के कारण एक शराब तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस टक्कर में एक दूसरा शराब तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब इस घटना की सूचना गांव वालों को हुई, तो वे आक्रोशित हो गए और लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया।
इसके बाद शराब माफिया के गुर्गो और गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरकर उनपर हमला कर दिया। पुलिस वालों ने लोगों को पहले तो काबू करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने चारों ओर से पुुलिस टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। जब पुलिस ने खुद को बुरी तरह घिरा देखा तो स्थिति को नियंत्रित करने और खुद को बचाने के लिए मजबूरन कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा तब जाकर हालात कुछ संभले। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। फिलहाल ग्रामीण अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां तनाव बना हुआ है।