दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH 27 पर गश्ती से लौट रही डायल 112 की एक पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर एक तालाब में पलट गई जिससे उसमें सवार एक प्रशिक्षु ASI की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला पुलिस की जवान और जीप का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना सिमरी थाना क्षेत्र में एनएच 27 फोर लेन पर हुई। हादसे के समय गश्ती दल जलवारा से लौट रहा था कि तभी बिरदीपुर हाट के पास उनकी जीप रात एक बजे सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गई। इस हादसे में प्रशिक्षु जमादार शेखर पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।
दरभंगा में एनएच 27 पर हादसा, गश्त से लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार डायल 112 की गाड़ी रात्रि गश्ती के लिए सिंहवाड़ा की ओर गई थी। लौटते समय सिमरी थानाक्षेत्र के बिरदीपुर हाट के समीप पहुंची थी। गश्ती वाहन के आगे एक ट्रक चल रहा था। गश्ती जीप के चालक ने उस ट्रक से साइड लेने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस वाहन के चालक का अचानक नियंत्रण खो गया और जीप सीधे सड़क किनारे स्थित एक तालाब में जा घुसी। हादसे में घायल दो अन्य पुलिसकर्मियों की पहचान महिला कांस्टेबल पूर्णिया निवासी अर्चना कुमारी और वाहन के चालक जीके झा के रूप में की गई है जो केवटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रक से साइड लेते वक्त तालाब में जा घुसी जीप
हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वहां पहुंची सिमरी थाने के जवान और अधिकारी पहुंचे तथा मृतक जवान के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा व दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक प्रशिक्षु एएसआई शेखर पासवान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गेढौल गांव का रहनेवाला बताया जाता है। उसके परिवार को हादसे के बारे में सूचना भेज दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार एवं डीएसपी अमित कुमार ने डीएमसीएच जाकर घायलों का हाल जाना और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई।