भारत के पड़ोसी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज सोमवार को वायुसेना का एक फाइटर जेट एक स्कूल पर गिर गया। इस हादसे में स्कूल में मौजूद कई बच्चों के मारे जाने की सूचना है। बताया गया कि अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और उससे सटे एक कॉलेज के कैंपस में हुआ जहां यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा। अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में दहशत फैल गई और स्कूल परिसर को भारी नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई। कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का शिकार फाइटर विमान ट्रेनिंग जेट F-7 BJI बताया जाता है। टेलीविजन फुटेज में दुर्घटनास्थल से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। माइलस्टोन कॉलेज के एक टीचर ने ‘द डेली स्टार’ अखबार को बताया कि वह कॉलेज की इमारत के पास खड़े थे जब विमान तीन मंजिला स्कूल की इमारत से सामने से टकराया, जिसमें कई छात्र फंस गए।
बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बताया कि जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ। मौके पर बांग्लादेशी सेना, अर्धसैनिक बल, वायुसेना और पुलिस की कई टुकड़ियां राहत और बचाव कार्य चला रही हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुआ F7 विमान चीनी मूल का था, जिसे मिग-21 की लाइसेंस कॉपी बताया जाता है।बांग्लादेश सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में वायु सेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है। यह राष्ट्र के लिए गहरे दुख का क्षण है।”
बांग्लादेशी आर्मी की ओर से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि विमान सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर दोपहर लगभग 1.30 बजे के आसपास पेश आया। विमान ने हादसे से डेढ़ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलता हुआ मलबा और जख्मी लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, लेकिन अभी तक हताहतों की सटीक संख्या का पता नहीं चल सका। बताया गया कि अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।