करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी हाॅल में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने चुनाव की प्रक्रिया को सहमति प्रदान किया। बैठक में आम सहमति से वीरेंद्र कुमार दास को करपी प्रखंड का अध्यक्ष चुना गया। महासचिव के लिए सुरेश राम को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर रंजीत कुमार को चुना गया ।सचिव के पद पर लालस राम को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जगह सांगठनिक चुनाव एवं संगठन का विस्तार किया जा रहा है। पार्टी की सदस्यता अभियान की जोरों से चल रहा है। सभी पदाधिकारी इस कार्य में जोर सोर से जुट जाए।प्रत्येक बूथ पर ज्यादा ज्यादा से लोगो को सदस्यता दिलाए।बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देशानुसार पंचायत तक संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता में है .
इसके बाद प्रशिक्षण क्लास किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी पूरे जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। बैठक में प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा, जिला महासचिव अखिलेश कुमार, जिला प्रभारी कलेंद्र कुमार, बबलू कुमार, रामप्रवेश दास,दिलीप कुमार, डॉ रंजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट