बेतिया : नालंदा निवासी बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी यानी डीईओ रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में विभाग का संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया कि निलंबन अवधि के दौरान रजनीकांत प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया किया जाता है। इस दौरान उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता ही देय होगा।
मालूम हो कि, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के सात ठिकानों पर विजलेंस की टीम ने छापेमारी कर के अवैध तरीके से जमा किये गए करोड़ों के अकूत संपत्ति जब्त की थी। खाद के बोर में छुपकर बेड के निचे रखा गया था। खाद के बोरा से 1 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है। साथ ही कई अचल संपत्ति प्राप्त होने की भी सूचना है। छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है।