दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी पर पहला रिएक्शन जारी किया है। केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का फैसला सिर आँखों पर, हम उसे पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। भाजपा को जीत की बधाई दते हुए उन्होंने कहा कि आशा करता हूं की जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है, वो उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगे।
आगे केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता ने हमें जो मौका दिया, उसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में बहुत सारा काम किया। और जनता को सर्वोपरि मानकर उनको हर तरीकों से राहत पहुंचाने की कोशिश की। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की कोशिश की। जनता ने जो फैसला दिया है, हम एक मजबूत विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे। हम लोगों के सुख दुख में काम आएंगे। हम राजनीति में किसी सत्ता के लिए नहीं आए थे बस राजनीति को जरिया मानकर जनता की सेवा की कोशिस की और आगे भी करते रहेंगे।