Delhi election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपने-अपने लड़ाकों को उतारकर खूब मेहनत कर रही है। चुनाव को लेकर अब आखरी तैयारी की जा रही है। इस दौरान अब पीएम मोदी भाजपा को जीत का भरोसा दिलाते हुए आम आदमी पार्टी के साथ ही शीशमहल वाली मुद्दों पर खूब तंज किया है। वहीं, ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने हजारों बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘बड़ी जीत’ के लिए दो टारगेट दिए हैं। जिसकी बजह से भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
‘फिर आएंगे केजरीवाल’ पर बड़ा तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कह रहे हैं कि फिर आएंगे, पर जनता कह रही है कि फिर खाएंगे। हमारे बूथ के हर कार्यकर्ता के पास आपदा वालों की पूरी पोल पट्टी पहले से है। पहले इनकी पोल खोलें और फिर अपनी उपलब्धियां बताएं। वहीँ, शीशमहल को अड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग जीतने के बाद फिर से खास घर में बैठ जायेंगे और समझाइए कि हम क्या करने वाले हैं। उन्होंने झुग्गी वालों से वडा किया था उसका क्या हुआ। 10 साल में तो हुआ नहीं तो अब क्या बनवाएंगे आपलोग ही समझिये।
पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को दो टास्क देते हुए कहा कि इस चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं, पिछले 10 साल के मतदान का सारे रिकॉर्ड तोड़ना और हर बूथ पर भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट दिलाना है। इसके लिए बूथ में रहने वाले सभी नागरिकों का दिल जीतना है, उनकी दुआएं लेनी है। आगे उन्होंने कहा कि हर बूथ पर तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी के कार्यकर्ता हैं, यह शक्ति इस बार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड विजय दिलाएगी।